
अशाेक यादव, लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने शुक्रवार को जिला विकास परिषद चुनाव के लिए संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कहा कि अनुच्छेद 370 को निरस्त करने से जुड़ा मामला उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन नहीं है और इसे दुनिया की कोई भी ताकत इसे बहाल नहीं कर सकती।
मैं विशेष रूप से युवाओं से यह कहना चाहता हूं कि अनुच्छेद 370 को अब अच्छी तरह खत्म कर दिया गया है और इसे बहाल नहीं किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 जम्मू-कश्मीर के विकास में एक बड़ी बाधा थी और अब केन्द्रशासित प्रदेश के विकास से कोई नहीं रोक सकता। भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की जनता को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर और ‘सबका साथ, सबका विकास’ पर पूरा विश्वास है।
उन्होंने गुपकार घोषणा के लिए पीपुल्स एलायंस पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में अन्य दल भाई-भतीजावाद और अपने वंशवाद परिवारों के प्रचार के लिए काम करते हैं। भाजपा जम्मू-कश्मीर के आम आदमी का प्रतिनिधित्व करती है और गरीब और वंचितों के लिए काम करती है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat