
नई दिल्ली। दिवाली पर पंजाव में चन्नी सरकार ने बड़ा ऐलान कर दिया। मुख्मंत्री चरण सिंह चन्नीं ने पंजाब में बिजली की दरों में तीन रुपए प्रति यूनिट की कटौती की घोषणा की है। कहा है कि सोमवार से नई दरें लागू हो जाएंगी। चन्नी ने केजरीवाल सरकार पर तंज कसते हुए यह भी कहा कि लोग सस्ती बिजली चाहतें है न कि मुफ्त बिजली।
दरअसल, कैबिनेट की मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने यह फैसला लिया। कहा कि पंजाब में 72 लाख उपभोक्ता हैं। जिनमें से 95 फीसदी उपभोक्ता इस स्कीम से लाभान्वित होंगे। सीएम ने दावा किया कि देश में यह सबसे कम दरें होंगी। इतना ही नहीं उन्होंने राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) में 11 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की। इसके लिए 440 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे।
कैबिनेट की बैठक होने से पहले ही मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शनिवार को जीवीके गोइंदवाल साहिब के बिजली खरीद समझौता रद्द करके के पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी। साथ ही पावरकॉम ने कंपनी को टर्मिनेशन नोटिस भी जारी कर दिया था।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat