ब्रेकिंग:

दिल्ली में लू का प्रकोप, तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज, ओडिशा में देर से पहुंचेगा मानसून

दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह से ही गर्मी का असर देखने को मिला. यहां न्यूनतम तापमान इस मौसम के औसत से एक डिग्री कम 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक, दिन के दौरान लू का प्रकोप लगातार जारी रहेगा और अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है. मौसमविदों ने आसमान साफ रहने का अनुमान व्यक्त किया है और कहा है कि अगले दो दिन तक लू से राहत के आसार नहीं हैं. रविवार को न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था और अधिकतम तापमान मौसम के औसत से चार डिग्री अधिक 43.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं दूसरी तरफ दक्षिण-पश्चिम मानसून के ओडिशा में देरी से पहुंचने की संभावना है. केरल में यह करीब एक सप्ताह की देरी से शनिवार को पहुंचा था. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एच आर बिस्वास ने बताया कि मानसून के अगले चार-पांच दिन में ओडिशा पहुंचने की संभावना नहीं है और इसके आगमन के बारे में अभी किसी स्पष्ट तारीख की घोषणा नहीं की गई है.उन्होंने बताया कि मानसून आम तौर पर 10 जून तक ओडिशा में दस्तक देता है.

निदेशक ने कहा, ‘अभी तक ओडिशा में मानसून के पहुंचने के कोई संकेत नहीं है और एक या दो दिन में तस्वीर साफ हो पाएगी.’ ओडिशा के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों में स्थानीय मौसम स्थितियों के कारण बारिश हो रही है. केरल और ओडिशा में मानसून के पहुंचने के बीच कोई सीधा संपर्क न होने की बात रेखांकित करते हुए बिस्वास ने कहा, ‘यह सब मानसून की गतिविधि और हवा की गति पर निर्भर करता है.’ मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, पश्चिमी ओडिशा के कई इलाकों में अब भी जबरदस्त गर्मी पड़ रही है. संबलपुर में अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस और हीराकुड में 43.1, टिटलागढ़ में 42.6 और झारसुगुडा में 42.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

Loading...

Check Also

उमर अब्दुल्ला ने नीतीश द्वारा मुस्लिम महिला का हिजाब हटाने पर कहा कि “इस तरह की हरकतें अस्वीकार्य हैं”

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जम्मू और कश्मीर : मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को बिहार …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com