नई दिल्ली: मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में आम दिनों की तुलना में सोमवार को उमस ज्यादा रह सकती है. आसमान में बादल भी छाए रह सकते हैं. विभाग द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को तेज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट भी जारी किया है. विभाग के अनुसार केरल, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और ओडिशा में अगले दो से तीन दिनों में भारी से भारी बारिश का अनुमान जताया गया है. वहीं, मुंबई में भी अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश हो सकती है. शहर में बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश की वजह से जगह-जगह जल जमाव और ट्रैफिक जाम की समस्या देखने को मिल रही है.
मुंबई के कई अंडर पास पानी में डूब गए हैं, वहीं रेल की पटरियों पर पानी भरने से लोकल ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित हुआ है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़ , पश्चिमी यूपी और तटीय कर्नाटक में भारी से भारी बारिश का अनुमान जताया जा रहा है. वहीं, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, पूर्वी यूपी, राजस्थान और असम में मौसम विभाग ने तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.मौसम विभाग ने कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, उत्तराखंड, दिल्ली, चंडीगढ़, हरियाणा,केरल, माहे और पश्चिमी यूपी में भारी बारिश हो सकती है. वहीं, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, और झारखंड में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
Suryoday Bharat Suryoday Bharat