सीतापुर। खेत में मजदूरी कर रहे पिता को खाना देने गए बालक की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ जाने से दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों ने विभागीय अफसरों को फोन से सूचना दी तब आपूर्ति बंद हुई। पुलिस व तहसील के अफसरों ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। बिसवां तहसील के ग्राम पंचायत जमालपुर के मजरा निवासी मोलहे शारदा सहायक नहर किनारे खेत में मजदूरी करने गया था। मोलहे का 14 वर्षीय पुत्र रोहित पिता मोलहे को खाना देने खेत जा रहा था। रास्ते में हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिरा था। रोहित का पैर एचटी लाइन तारों पर पड़ गया। 
करंट की चपेट में आकर रोहित गम्भीर रूप से झुलस गया। इससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। उधर मोहल्लेवासियों ने आनन-फानन में सूचना बिजली विभाग के आला अधिकारियों सहित प्रशासन के अधिकारियों को दी। तब जाकर विद्युत सप्लाई बंद की गई। सूचना मिलते ही परिवारीजन घटनास्थल पर पहुंच गए। आक्रोशित ग्रामीण बिजली विभाग सहित अन्य उच्चाधिकारियों को बुलाने की मांग करने लगे। सूचना पाकर तहसीलदार अनिल कुमार वर्मा, नायब तहसीलदार बालेन्द्र भूषण वर्मा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बिसवां संजय कुमार पांडेय, लेखपाल रामकुमार यादव और नीलेश यादव दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजने की कार्रवाई शुरू की।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat