लखनऊ छावनी : सेना आयुध कोर [ एओसी ] का 243वाॅं स्थापना दिवस आज मनाया गया। इस अवसर पर मध्य कमान के सेनाध्यक्ष ले0 जनरल बलवंत सिंह नेगी ने कोर के सभी रैंकों के कर्मियों सहित उनके परिजनों को हार्दिक शुभकामनाएं दी।
मध्य कमान रक्षा प्रवक्ता गार्गी मालिक सिन्हा ने वताया कि इस उपलक्ष्य में मध्य कमान के एमजी एओसी मेजर जनरल राजन कोचर ने छावनी स्थित मध्य कमान के युद्ध स्मारक ‘स्मृतिका’ पर माल्यार्पण कर कोर के उन जाबांज शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की जिन्होंने राष्ट्र की सुरक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।
सेना आयुध कोर के स्थापना के दो सौ वर्षों का एक शानदार इतिहास रहा है। इस कोर को भारतीय सेना को 4 . 5 लाख से अधिक सैन्य सामग्रियों जिनमें युद्धक उपकरण एवं तकनीकी सामानों सहित कपड़े एवं अन्य सामग्री शामिल हैं , उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी है।
यह कोर आधुनिक सामग्रियों के रखरखाव एवं आपूर्ति प्रबंधन तकनीकी के माध्यम से फील्ड क्षेत्रों में सेना की सेवा के लिए तत्पर है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat