गोण्डा। सूरत से नौकरी कर अपने घर गोण्डा वापस आ रहे 20 वर्षीय नीरज कुमार की राजस्थान के पास ट्रेन से गिर कर मौत हो गई। इसकी खबर आते ही परिवार में कोहराम मच गया है। थाना परसपुर के सरैया नान्हूं मजरे रंजीत पुरवा देशराज की आर्थिक स्थिति कुछ ठीक नहीं है। पत्नी ननका और तीन बेटे पहले जितेंद्र दूसरे नीरज कुमार व तीसरा सूरज के साथ किसी तरह अपना गुजर-बसर कर रहे हैं। करीब दो साल पहले घर की तंगी को देख कर अपनी आधी अधूरी पढ़ाई छोड़कर नीरज कुमार गुजरात के सूरत में एक कपड़े व्यवसायी के यहां नौकरी कर ली।
वह होली के त्योहार पर पहुंचने के लिए अपने गांव के ही एक साथी नान्हू के साथ अवध एक्सप्रेस से गोण्डा के लिए चला। जानकारी के अनुसार राजस्थान स्टेशन पर ट्रेन से नीचे गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। यहां खबर पहुंची तो परिवार बेहाल हो गया है। राजस्थान पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पिता देशराज व उनके रिश्तेदारों द्वारा मृतक नीरज कुमार के शव को राजस्थान में ही दाह संस्कार कर दिया गया। इधर नीरज की मां के आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा है। रोते-रोते बेहोश हो जाती है।जब होश आता तो एक ही बात बेटे का आखिरी बार मुंह भी देखना नसीब हुआ।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat