बेंगलुरु : पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवगौड़ा ने कहा है कि अगर कर्नाटक चुनाव के नतीजे ओपिनियन पोल के मुताबिक ही रहे और किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला तो उनकी पार्टी जनता दल सेक्युलर भाजपा का समर्थन नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि,’मैंने 2006 की गलतियों से सबक लिया है’. एच.डी. देवगौड़ा ने कहा कि उनकी पार्टी चुनावों में विजयी होगी. तमाम बड़े नेताओं का भी यही कहना है. उन्होंने कहा कि पूरे देश में मोदी लहर खत्म हो रही है. भाजपा ने शिवसेना जैसे सहयोगियों के साथ जो किया है, उससे साफ जाहिर होता है कि वे क्षेत्रीय दलों को इस्तेमाल करने के बाद छोड़ देते हैं. कांग्रेस में भी यही प्रवृत्ति है.
कर्नाटक में 12 मई को चुनाव होने हैं. वहीं 15 मई को मतगणना होगी. राज्य में अभी कांग्रेस सत्ता में है. अगर इस चुनाव में उसे हार का सामना करना पड़ता है तो 2019 के लोकसभा चुनाव से पूर्व पार्टी के लिए यह बड़ा झटका होगा. फिलहाल कांग्रेस कर्नाटक समेत कुल चार राज्यों में ही सत्ता में है. दूसरी तरफ, भाजपा ने बी.एस. येदियुरप्पा को अपना मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है. उनपर पहले कार्यकाल में भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके हैं. तमाम बड़े नेताओं का भी यही कहना है. उन्होंने कहा कि पूरे देश में मोदी लहर खत्म हो रही है.
Suryoday Bharat Suryoday Bharat