ब्रेकिंग:

उत्तराखंड: भारतीय बैडमिंटन टीम की कोच बनीं अल्मोड़ा की पूनम तिवारी

हल्द्वानी, अल्मोड़ा। एक मई पंद्रह मई तक ब्राजील में आयोजित हो रहे डेफ ओलंपिक में भारतीय बैडमिंटन टीम की कोच के रूप में उत्तराखंड के अल्मोड़ा की बेटी पूनम तिवारी का चयन हुआ है। डेफ ओलिंपिक में प्रत्येक देश से चार पुरुष व चार महिला खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।

मूल रूप से अल्मोड़ा जिले की निवासी पूनम तिवारी पूर्व में कई बार राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में उत्तराखंड का नाम रोशन कर चुकी हैं। वर्तमान में पूनम भारतीय रेलवे की बैडमिंटन कोच भी हैं। साथ ही भारतीय रेलवे बैडमिंटन टीम की चयनकर्ता भी हैं।

पूनम तिवारी भारतीय जूनियर टीम की भी कोच भी रह चुकी हैं। पूनम के डेफ ओलिंपिक में भारतीय टीम की कोच बनने पर उत्तरांचल बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डा. अलकनंदा अशोक, सचिव बीएस मनकोटी समेत उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार के पदाधिकारियों व सदस्यों तथा कई खेल प्रेमियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें और भारतीय टीम को शुभकामनाएं दी हैं।

Loading...

Check Also

केन्द्रीय कैबिनेट ने रेलवे कर्मचारियों को 78 दिनों के उत्पादकता – आधारित बोनस को मंज़ूरी दी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : रेलवे कर्मचारियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए, …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com