
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर पुष्कर सिंह धामी को बुधवार को बधाई दी और विश्वास जताया कि उनकी सरकार जनआकांक्षाओं के अनुरूप विकास का नया प्रतिमान स्थापित करेगी।
पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। देहरादून के परेड ग्राउंड में हुए भव्य शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने धामी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
प्रधानमंत्री मोदी भी इस शपथ ग्रहण के साक्षी बने। मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर पुष्कर सिंह धामी को ढेरों बधाई।बीते 5 वर्षों में देवभूमि ने हर क्षेत्र में तेजी से प्रगति की है। मुझे विश्वास है कि आप और आपके सभी मंत्री उसे और गति प्रदान करेंगे, जन आकांक्षाओं के अनुरूप विकास का एक नया प्रतिमान स्थापित करेंगे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat