मध्यप्रदेश: मध्यप्रदेश में एक अस्पताल की लापरवाही का मामला सामने आया है। भिंड के जिला सरकारी अस्पताल में मंगलवार की सुबह इलाज के लिए आई एक गर्भवती महिला अस्पताल के गेट पर तड़पती रही और कोई उसकी सुध लेने नहीं आया। महिला का पति सुरक्षा गार्ड और नर्सिंग स्टाफ से विनती करता रहा, लेकिन महिला की मदद के लिए कोई भी नहीं आया। बताया जा रहा है कि महिला का पति प्रसुति गृह के नर्सिंग स्टॉफ के पास भी मदद मांगने पहुंचा, लेकिन स्टाफ 35 मिनट के बाद मौके पर पहुंचा। स्टाफ द्वारा जब तक महिला को लेबर रुम में ले जाकर डिलीवरी कराई गई, तब तक बच्चा मर चुका था।
महिला का नाम रुबी (27) बताया जा रहा है, जो ग्राम मूरतपुरा की निवासी है। मंगलवार की सुबह रुबी अपने पति केपी सिंह नरवरिया के साथ जिला अस्पताल पहुंची, लेकिन गेट के पास उसके पेट में तेज दर्द उठने लगा। साथ ही यह पता चला है कि लोग महिला की मदद करने के बजाय उसका वीडियो बनाते रहे। इस घटना को लेकर भिंड जिला अस्पताल के डॉ. अजीत मिश्रा का कहना है कि ‘अस्पताल गेट पर कोई गर्भवती महिला दर्द से तड़पती रही और समय पर स्टाफ नहीं पहुंचा तो यह गंभीर मामला है, लेकिन लोग भी अगर वीडियो बनाने की जगह स्टाफ को समय पर सूचना दे देते तो बच्चा बच सकता था। जो भी कर्मचारी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।’
Suryoday Bharat Suryoday Bharat