लखनऊ / मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के गांव रोहटा में राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के अध्यक्ष अजित सिंह ने संवाद जनसंवाद कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. आरएलडी प्रमुख ने कहा कि मोदी के ‘मन की बात’ पहले सभी सुनते थे, लेकिन अब कोई नहीं सुनता. राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया ने कहा कि भाजपा सरकार की 14 दिनों में गन्ने का भुगतान करने की बात झूठी निकली, दो करोड़ लोगों को रोजगार देने की बात भी झूठी निकली.
उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि सिलेंडर 2014 में 450 रुपये का था जो अब बढ़ कर 875 कर दिया गया. नोटबंदीऔर जीएसटी से व्यापारी परेशान हैं. कार्यक्रम में मौजूद किसानों की भीड़ से खुश दिख रहे अजित सिंह ने कहा कि किसानों को उनकी फसल का उचित दाम नहीं मिल रहा है. आजादी के बाद किसानों की इतनी बुरी हालत कभी नहीं हुई जितनी अब मोदी ने की है.
उन्होंने कहा कि दाल की सबसे ज्यादा पैदावार होने के बावजूद सरकार ने दाल बाहर से मंगवाई. चीनी सबसे ज्यादा इस बार पैदा हुई तब भी बाहर से मंगवाई गई, क्योंकि सरकार किसानों को उनकी फसल का पैसा देना नहीं चाहती. आजादी के बाद किसानों की इतनी बुरी हालत कभी नहीं हुई
” मोदी के ‘मन की बात’ पहले सभी सुनते थे, लेकिन अब कोई नहीं सुनता”: अजीत सिंह , अध्यक्ष – राष्ट्रीय लोकदल
Loading...
Suryoday Bharat Suryoday Bharat