नई दिल्ली: दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार (AAP) में मंत्री सतयेंद्र जैन की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गईं हैं. सूत्रों ने बताया कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ मुक़दमे की गृह मंत्रालय ने दी मंज़ूरी दे दी है. बता दें कि सीबीआई ने 24 अगस्त 2017 को मामला दर्ज किया था. बता दें कि इसी साल मई महीने में दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के आवास समेत 6 जगहों पर सीबीआई की छापेमारी हुई थी.
सत्येंद्र जैन पर आरोप था कि अनुभवहीन लोगों को बेहतरीन कहकर पीडब्लयूडी में क्रिएटिव टीम में लाया गया. लगभग दो दर्जन लोगों को बिना अनुमति के बड़ी-बड़ी रकम की सैलरी के तौर पर दी गई, जिसके चलते सरकार को करोड़ों का घाटा हुआ. इतना ही नहीं, एलजी से भी इस टीम को बनाने की अनुमति नहीं ली गई थी.
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन के एक मामले में दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से पूछताछ कर चुकी है. ईडी ने इससे पहले तीन अप्रैल को भी कथित अवैध आय के मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता जैन से पांच घंटों तक पूछताछ कर उनका बयान दर्ज किया था. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) में आप नेता के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को संज्ञान में लेते हुए ईडी ने पिछले साल अगस्त में जैन और पांच अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था.
Suryoday Bharat Suryoday Bharat