ब्रेकिंग:

आम्रपाली बिल्डर ने ग्रेटर नोएडा में महज एक रुपए में फ्लैट बेच दिए

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में विभिन्न आरोपों को झेल रही रियल एस्टेट कंपनी आम्रपाली के बारे में एक और चैंकाने वाली बात सामने आई है। आम्रपाली ने मात्र एक रुपए में भी फ्लैट बेचे हैं। कुछ लोगों को फ्री में फ्लैट दिए गए। आम्रपाली जैसी स्थिति से बचने के लिए ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी अब नियमों में बदलाव करने की तैयारी में है। इसके तहत आवंटित प्लॉट के अविकसित हिस्से का आवंटन रद्द करने और सरेंडर करने का नियम बनाने की योजना बनाई जा रही है। इस तरह पार्ट कैंसिलेशन से परियोजना में फंसे बायर्स और अथॉरिटी दोनों को फायदा हो सकेगा। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी का आम्रपाली पर करीब 3 हजार करोड़ रुपए बकाया है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा में आम्रपाली के करीब 42 हजार बायर्स घर की आस में भटक रहे हैं।

केस सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। अथॉरिटी ने अपनी तरफ से 48 बिल्डरों की परियोजनाओं का ऑडिट कराया था। सूत्रों के अनुसार पता चला है कि आम्रपाली ने कुछ लोगों को मात्र एक रुपए में भी फ्लैट बेचे थे। कई लोगों को फ्री में भी फ्लैट दिए गए। इनमें कई प्रभावशाली लोग बताए गए हैं। ग्रेनो अथॉरिटी पर आम्रपाली समेत 104 बिल्डरों पर 6 हजार करोड़ रुपए बकाया है। काफी ऐसे बिल्डर हैं, जिन्होंने आवंटित जमीन के कुछ हिस्से पर ही निर्माण और बुकिंग की है। ऐसे हिस्से को वापस लेकर अथॉरिटी बकाया वसूल सकती है, लेकिन इसका नियम अभी नहीं है। साथ ही अगर उस हिस्से में भी बिल्डर ने हवा में ही बुकिंग कर ली हो तो ऐसे बायर्स को भी अथॉरिटी जमीन वापस लेने के बाद रिफंड कर सकेगी।

Loading...

Check Also

निर्यात कार्गो एक्सप्रेस को इच्छापुरी कंटेनर टर्मिनल से मुंद्रा बंदरगाह तक डबल – स्टैक कंटेनर ट्रेन संचालित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, गुरुग्राम / दिल्ली : रेलवे ने माल ढुलाई के क्षेत्र में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com