ब्रेकिंग:

अश्वेत अमेरिकी जार्ज फ्लॉयड की मौत के बाद अमेरिका में भड़की हिंसा की आग

अशाेेेक यादव, लखनऊ। कोरोना संकट के बीच अमेरिका में हिंसा की आग भड़क उठी है। एक अश्वेत व्यक्ति जार्ज फ्लॉयड की मौत के बाद हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गया है।

वाशिंगटन डीसी सहित अमेरिका के 40 शहरों में सैकड़ों अश्वेत नागरिकों की भीड़ सड़कों पर उतर आई और हिंसक प्रदर्शन करने लगी।

खबरों के मुताबिक सरकार ने हिंसा से निपटने के लिए प्रभावित सभी 40 शहरों में कर्फ्यू लगा दिया है। दंगाइयों को काबू में करने के लिए 15 राज्यों व वाशिंगटन डीसी 5 हजार नेशनल गार्डों को तैनात किया गया है।

अमेरिका में इस हिंसा की आग 25 मई को जार्ज फ्लॉयड नाम के एक अश्वेत व्यक्ति की पुलिस कस्टडी में हुई मौत के बाद भड़की। घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसमें एक श्वेत पुलिसकर्मी जार्ज फ्लॉयड को नीचे गिराकर काफी देर तक उसकी गर्दन पर पैर रखकर पिटाई की।

फ्लॉयड इस दौरान मदद के लिए चिल्लाता रहा और आखिर में उसकी मौत हो गई। अश्वेत फ्लॉयड को एक दुकान में नकली बिल का इस्तेमाल करने के संदेह में गिरफ्तार किया गया था। फ्लॉयड की मौत के बाद एक बार फिर अमेरिका में नस्लभेद की आग भड़क उठी।

बता दें कि अमेरिका पिछले दो महीने से कोरोना महामारी से जूझ रहा है। अब तक 1 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि संक्रमित लोगों की संख्या लाखों में है। कोरोना ने दुनिया भर में सबसे ज्यादा अमेरिका में ही कहर बरपाया है।

Loading...

Check Also

महाप्रबंधक, उत्तर पश्चिम रेलवे, अमिताभ ने गांधीनगर- जयपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं देखीं

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जयपुर : रेलवे द्वारा दीपावली, छठ पूजा और त्यौहारों को ध्यान …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com