बार्सिलोना : अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने कल यहां चैंपियंस लीग में गोल का शतक पूरा किया. उन्होंने इस लीग में अपने कुल गोल की संख्या 100 पर पहुंचाई जिससे बार्सिलोना ने चेल्सी को 3-0 से करारी शिकस्त देकर उसकी क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को समाप्त किया. कैंप नोउ में बार्सिलोना के प्रशंसकों को मेसी से बड़ी उम्मीदें थी और उन्होंने उन्हें निराश नहीं किया. मेसी ने 129वें सेकेंड में ही गोल दागकर दर्शकों को जश्न मनाने का मौका दिया. उस समय तक चेल्सी की टीम ने कोई अच्छा मूव तक नहीं बनाया था.
इसके बाद मेसी ने ओसमाने डेम्बेले की गोल करने में मदद की जिससे बार्सिलोना की बढ़त दोगुनी हो गई. इस अर्जेंटीनी स्टार ने फिर चैंपियन्स लीग में अपने 123वें मैच में अपना 100वां गोल दागा. इससे बार्सिलोना ने दूसरे चरण का यह मैच 3-0 और ओवरआल 4-1 से जीत दर्ज की. गौरतलब है कि मेसी यूरोप के इस प्रमुख टूर्नामेंट में गोल का शतक पूरा करने वाले केवल दूसरे फुटबॉलर हैं. रीयल मैड्रिड के स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सबसे पहले यह उपलब्धि हासिल की थी. उनके नाम पर 152 मैचों में 117 गोल दर्ज हैं.  मेसी ने 129वें सेकेंड में ही गोल दागकर दर्शकों को जश्न मनाने का मौका दिया. उस समय तक चेल्सी की टीम ने कोई अच्छा मूव तक नहीं बनाया था.
अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने चैंपियंस लीग में गोल का शतक पूरा किया , क्रिस्टियानो रोनाल्डो उनसे पहले कर चुके हैं शतक
        Loading...
    
        
Suryoday Bharat Suryoday Bharat