देश की आधी से ज्यादा जनता हिन्दी बोलती है, जो इसी भाषा में लिखी और पढ़ी जाती है। इसे देखते हुए टेक्नॉलजी की दिग्गज कंपनी लॉजिटेक ने एक खास हिंदी कीबोर्ड ‘एमके-235’ लॉन्च किया है। लॉजिटेक की तरफ से जारी बयान में कहा गया हैं कि एमके-235 वॉयरलेस कीबोर्ड और माउस का कॉम्बो है, जिसकी कीमत सिर्फ 1,995 रुपए है। इस कीबोर्ड का लक्ष्य है कि देशी भाषाओं में पूरी तरह से टाइपिंग समस्या का खत्म कर देना है।
लॉजिटेक ने अपने बयान में आगे कहा हैं कि जनगणना की संख्या के मुताबिक, हिन्दी बोलने वाली जनता 52 करोड़ है साथ ही यह देश में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है। इसे ध्यान में रखकर यह कीबोर्ड ‘एमके-235’ पेश किया है, जो टेक्नोलॉजी और हिंदी भाषा की जनता के बीच की डिजिटल गैप को भरेगा। बता दें कि लॉजिटैक ने आगे कहा कि यह कीबोर्ड उन लोगों को सशक्त बनाने के लिए लॉन्च किया है, जो अंग्रेजी के ऊपर हिन्दी को महत्व देते हैं। ‘एमके-235’ एक ट्रेडिशनल फुल साइज कीबोर्ड है, जिस पर देवनागरी में टाइपिंग आसानी से की जा सकती है। साथ ही कीबोर्ड वायरलैस है।
अब हिंदी टाइपिंग करना हुआ आसान, Logitech ने लॉन्च किया अपना नया कीबोर्ड, जानें इसकी खायित
Loading...
Suryoday Bharat Suryoday Bharat