ब्रेकिंग:

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन: कोरोना इफेक्ट के चलते भारत आने वाले हर नागरिक की होगी जांच

लखनऊ। दुनियाभर में असर दिखाने वाले कोरोना वायरस को लेकर अब भारत भी सतर्क हो गया है। भारत में अबतक इस वायरस से प्रभावित 18 केस सामने आए हैं। इस वायरस से निपटने की तैयारियां केंद्र और राज्य सरकार कर रही है। बुधवार सुबह केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिलकर बैठक की और तैयारियों का जायजा लिया।

बुधवार को डॉ. हर्षवर्धन की अगुवाई में हुई इस बैठक में कई अधिकारी शामिल हुए, साथ ही दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी बैठक में हिस्सा लिया। इस बैठक में कोरोना वायरस से निपटने की तैयारी, अस्पतालों में सुविधा समेत अन्य मसलों पर चर्चा हुई।

गौरतलब है कि भारत में अभी तक कोरोना वायरस के कुल 18 केस सामने आए हैं, इनमें 15 केस उन व्यक्तियों के हैं जो इटली से भारत घूमने आए थे। इन सभी की जांच की जा रही है और ITBP के सेंटर में इन्हें ले जाया गया है जहां पर कोरोना वायरस को लेकर कैंप बनाया गया है। भारत सरकार, दिल्ली सरकार की ओर से कई अस्पतालों में कोरोना वायरस के मरीजों के लिए बेड रिजर्व रखे गए हैं। साथ ही कई सावधानियां भी जारी की गई हैं, जिनका पालन करने की जरूरत है।

Loading...

Check Also

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन का जायजा लिया, यात्रियों से सीधे बातचीत की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलबार 21 अक्टूबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com