अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ/दरियाबाद।बुधवार 22/11/2023 को आशीष कुमार यादव स्टेशन मास्टर दरियाबाद स्टेशन पर 14:30-22:00 की पाली में ड्यूटी पर कार्यरत थे। एक यात्री के द्वारा स्टेशन मास्टर को सूचना मिली कि कुछ लोग एक बच्ची को कहीं लिए जा रहे हैं और देखने में कुछ संदिग्ध लग रहा है। स्टेशन मास्टर ने बिना देर लगाए अपने एक कमर्शियल स्टाफ को भेजकर बच्ची को पूँछताछ के लिए स्टेशन मास्टर ऑफिस में लाया। बच्ची ने बताया कि वह दरियाबाद के पास की रहने वाली थी जिसके पिता जी का देहांत हो जाने के बाद माँ कहीं चली गई है। उस अनजान व्यक्ति ने बच्ची के मानसिक रुप से थोड़ा कमजोर होने का फायदा उठाते हुए माँ से मिलाने के झांसा दिया और साथ ले आया। रास्ते में चाकू दिखाकर बहुत डरा दिया और किसी को कुछ बताने पर मार डालने की धमकी दी। जिससे डर कर बच्ची किसी को कुछ भी नहीं बता रही थी। बच्ची बहुत डरी हुई थी। बच्ची को हिम्मत और विश्वास में लेने के बाद कुछ जानकारी मिली। जिसके आधार पर घर वालों को सूचना दी गई। परिजन स्टेशन पर आने के बाद अपनी बच्ची को बच्ची को सकुशल पाकर भावुक हो गए और रोने लगे। रेलवे के कर्मचारियों को बार-बार दुआएं देने लगे। अंततः बच्ची को परिजनों (चाचा) को सुपुर्द कर दिया गया।
स्टेशन मास्टर की सूझबूझ ने बचाया नाबालिक लड़की का भविष्य
Loading...