- गांव में सड़क पर गंदगी व कीचड़ का नजारा
औरैया। क्षेत्र के नेशनल हाईवे के पास सदियों से बसा ग्राम पैगूपुर में लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए बनाया गया। सीएम का जन सुनवाई पोर्टल दिखावा बनकर रह गया है। पोर्टल पर सरकारी अफसर सरेआम झूठे जवाब दे रहे हैं। लेकिन कार्यवाही करने वाला कोई नहीं है। खस्ताहाल पड़ी पैगूपुर ग्राम की गलियां, नालियां, तालाब के चलते लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। पंचवर्षीय के पहले से बने हुए। खरंजा मार्ग, नालियों और तालाबों पर कोई बदलाव नहीं किया गया है। शिकायतों को दूर करने के बजाए। अफसर दफ्तरो में बैठकर कागजों में ही उनका निस्तारण दिखाकर जिम्मेदारी पूरी समझ रहे हैं। जबकि इस ग्राम के लोग शौचालय, कॉलोनी को लेकर परेशान नजर आ रहे हैं। लेकिन सुनवाई करने वाला कोई नहीं है। इस ग्राम में आए दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत करने वाले लोगों को निराश होना पड़ रहा है। उपरोक्त ग्राम के लोगों ने ग्राम पंचायत प्रधान की धांधली के चलते कोई नही कराए जाने की बात बतायी है। ग्रामीणों ने समस्याओं के के निदान के लिए प्रशासन से मांग की है।
Loading...
Suryoday Bharat Suryoday Bharat