
राहुल यादव, लखनऊ।बीबीडी ग्रुप के चेयरमैन विराज सागर दास का जन्मदिन सादगी के साथ उनके निवास स्थान विक्रमादित्य मार्ग पर मनाया गया। सरल स्वभाव एवं सादगी के धनी, खेल प्रेमी, साहित्य और अदब में रुचि रखने वाले विराज दास के जन्मदिन पर आज उनके आवास पर सुबह से ही शहर के गणमान्य लोगों का तांता लगा रहा। सुबह से ही शिक्षक, समाजसेवी, राजनेता, खेल से जुड़ी तमाम हस्तियां और डिग्री कालेज और विश्वविद्यालय के तमाम प्रोफेसर आदि बधाई देने के लिए उनके आवास पर पहुंचे। इस मौके पर बीबीडी ग्रुप की चेयरपर्सन अलका दास और वाईस चेयरपर्सन बीबीडी ग्रुप सोनाक्षी दास की गरिमामयी उपस्थिति में विराज दास ने केक काटा। अलका दास ने इस मौके पर उनके उज्ज्वल भविष्य सहित लंबी उम्र की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री स्व0 बनारसीदास गुप्ता के निजी सचिव रहे चाचा धर्म सिंह ने विराज सागर दास को उज्जवल भविष्य और दीर्घायु होने की कामना की। खेल जगत से जुड़ी तमाम नामचीन हस्तियों ने भी उनको बुके और फूलमाला पहनाकर बधाई दी। इस अवसर पर यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं बीबीडी यूनिवर्सिटी परिवार के सदस्यों ने भी बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।जन्मदिन के मौके पर प्रमुख रूप से सुदरमा सिंह, अरूण गुप्ता, राजीव बाजपेयी, अमित गुप्ता, सुबोध श्रीवास्तव, रेहान अहमद, सुशील दुबे, अमित श्रीवास्तव त्यागी, अभिषेक, आशा मौर्या, वन्दना राज अवस्थी, शान बक्शी, कमलेश गुप्ता, अनूप कनौजिया, आशा गुप्ता, प्रिया गुप्ता, कैलाश पाण्डेय, निहाल खान, डा0 पी0एस0 जायसवाल, चन्द्र प्रकाश गोयल, सर्वेश अवस्थी, अजय श्रीवास्तव, शिव प्रसाद रावत, अचल मेहरोत्रा, नकुल सक्सेना, आमिर साबरी, संदीप अग्रवाल, कमल बाल्मीकि, गुड्डे नवाब, कामिल रिजवी सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat