
अशाेक यादव, लखनऊ। राजधानी में पिछले 15 दिनों में सब्जियों की कीमतों में भारी उछाल आया है। सब्जियां तकरीबन 2 गुना तक महंगी हो गई हैं। सब्जियों की बढ़ी हुई कीमतों ने लोगों के खाने की थाली का स्वाद बिगाड़ दिया है। लोगों के घर का बजट इससे बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।
लोगों का कहना है कि महीने भर पहले एक दिन की सब्जी 100 रुपये में आ जाती थी, लेकिन अब वही सब्जी 200 से 300 रुपये में मिलती है। इससे उन्हें खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कीमतों में बढ़ोत्तरी की वजह से लोगों ने अब सब्जियों का उपयोग कम कर दिया है।
लखनऊ में जबरदस्त उछाल
- परवल – 100 रूपये किलो
- भिण्डी – 100 रूपये किलो
- टमाटर – 30 रूपये किलो
- करैला – 80 रूपये किलो
- नींबू – 80 रूपये पाव
- खीरा – 40 रूपये किलो
- लौकी – 40 रूपये किलो
- कद्दू – 30 रूपये किलो
- कटहल – 60 रूपये किल
- छोटा कटहल – 70 रूपये किलो
- आलू – 25 रूपये किलो
- प्याज – 30 रूपये किलो
- गोभी – 40 रूपये पीस मध्यम आकार
- पत्ता गोभी – 30 रूपये पीस
- बीन्स – 80 रूपये किलो
- पालक – 40 रूपये किलो
- गाजर – 40 रूपये किलो
- नेनूआ (तुरई) – 100 रूपया किलो
Suryoday Bharat Suryoday Bharat