Breaking News

IPL 2022 LSG Vs DC : आयुष बडोनी बन गए एमएस धोनी, महज तीन गेंद में ही लूट ली महफिल

मुंबई। क्विंटन डी कॉक की शानदार 80 रनों की तेजतर्रार पारी और आयुष बडोनी की तीन गेंदों में नाबाद 10 रनों की शानदार पारी ने लखनऊ सुपर जायंट्स को यहां डीवाई पाटिल स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आखिरी ओवर के रोमांचक मुकाबले में छह विकेट से जीत दिलाई। लेकिन, युवा आयुष बडोनी ने सिर्फ तीन गेंद की पारी में ही महफिल लूट ली। बडोनी ने अपनी महज चार मिनट की बैटिंग से ही फैंस को धोनी की याद दिला दी।

मैच जीतने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने  युवा बल्लेबाज आयुष बडोनी की बल्लेबाजी की प्रशंसा करते हुए कहा कि, आखिरी ओवर में उनकी तीन गेंदों की पारी वाकई काबिले तारीफ रही है, जिसमें उन्होंने एक छक्का और एक चौका लगाया। दरअसल, अंतिम दो ओवर्स में लखनऊ को जीत के लिए 19 रन की जरूरत थी। 20वें ओवर की पहली ही गेंद पर दीपक हुड्डा के आउट होने से मैच फंस गया। ऐसे में बडोनी ने दो बाउंड्री के साथ आसानी से मुकाबला खत्म कर दिया। महज 22 साल के इस जांबाज ने जिस तरह मैच फिनिश किया, लोगों को एमएस धोनी की याद आ गई। बडोनी जब भी बल्लेबाजी करने उतरते हैं, तो उनका हौसला और बढ़ जाता है। वे एक युवा बल्लेबाज हैं और अपने प्रदर्शन से वे बहुत आगे जाएंगे।

कप्तान केएल राहुल ने अपनी टीम की सराहना करते हुए कहा कि यह गेंदबाजों का अच्छा प्रयास रहा है कि उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) को 149 रन पर समेट दिया। राहुल ने मैच के बाद कहा, मुझे लगता है कि हमने पहले गेंदबाजी शानदार की, जहां पहली पारी के दौरान बचे आखिरी कुछ ओवरों में गेंदबाजों ने ज्यादा रन नहीं लुटाए और साथ ही बल्लेबाजों को दबाव में लाकर उनके विकेट भी झटके। हालांकि, पॉवर प्ले के दौरान जो गेंदबाजी हुई उसमें जरूर गेंदबाजों ने रन लुटाए और इस दौरान उन्हें एक भी सफलता हाथ नहीं लगी। पॉवरप्ले में दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने 34 गेंदों में दो छक्के और नौ चौके की मदद से 61 रन की पारी खेली थी।

लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी टीम की सफलता के बारे में पूछे जाने पर राहुल ने कहा कि बल्लेबाजों और गेंदबाजों, इस जीत में टीम के सभी खिलाड़ियों का योगदान रहा है। खिलाड़ियों को अपने फार्म में बने रहना है, ताकि उनकी मदद से टीम अपने आने वाले सभी मैचों में जीत हासिल करे। उन्होंने आगे कहा, हम सिर्फ यह जानना चाहते हैं कि हमें जीत के लिए कितने रन चाहिए, इसी लक्ष्य का हमें पीछा करना है। इसलिए जो पहले टॉस में जीत हासिल करता है, वो टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेती है।

Loading...

Check Also

मीडिया ओलंपिक सीजन – टू में जमकर दिखा पत्रकारों एवं उनके बच्चों का जोश

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : प्रेमशंकर मिश्रा व आशुतोष यादव ने मीडिया ओलंपिक-2023 सीजन ...