Breaking News

शोपियां में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा, कुपवाड़ा में एक जवान घायल

जम्मू-कश्मीर में शोपियां सेक्टर के अवनीरा गांव में सुरक्षाबल के जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। सुरक्षाबलों ने 2-3 आतंकियों को घेर लिया है। दोनों और से गोली बारी जारी है। इससे पहले कुपवाड़ा जिले में आतंकवादियों ने सेना के एक कैंप पर गोलीबारी की जिसमें एक जवान घायल हो गया था। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने रात में कालारूस इलाके में सेना की इमारत पर गोलियां चलाईं। जिसमें 17 जम्मू कश्मीर लाइट इंफैंट्री (जेएककेएलआई) के सुनील रंधावा घायल हो गये। घायल जवान को द्रगमूला के एक सैन्य अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसकी हालत स्थिर बताई। आतंकवादियों को पकड़ने के लिए सेना और पुलिस ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया था।

इसके अलावा जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर शनिवार को पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि घटना जिले का बालाकोट सेक्टर के में घटित हुई है। मृतक महिला की पहचान रुकैया बी. के रूप में हुई है। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के सुबह पांच बजे भारी गोलीबारी की। सूत्रों ने बताया कि भारतीय जवान गोलीबारी का करारा जवाब दे रहे हैं। दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है।

Loading...

Check Also

आरपीएफ महानिदेशक ने हॉट स्प्रिंग्स, लद्दाख में पुलिस बलिदानियों को दी श्रद्धांजलि

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। मंगलवार (3 सितंबर 2024) की सुबह, रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक ...