Breaking News

विंबलडन 2017: रोजर फेडरर-जोकोविक प्री-क्वार्टर फाइनल में

नई दिल्ली। सात बार चैंपियन रह चुके स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और तीन बार के चैंपियन सर्बिया के नोवाक जोकोविक यहां चल रहे साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली हैं। दूसरे वरीय नोवाक जोकोविक ने लातविया के एर्निस्ट गुलबिस को सेंटर कोर्ट पर 6-4, 6-1, 7-6 (2) से मात दी। चौथे दौर में इनका मुकाबला गैरवरीय एड्रियन मानारिनो से होगा। 

तीसरे दौर के मुकाबले में मानारिनो ने फ्रांस के गेल मोनफिल्स को 7-6 (3), 4-6, 5-7, 6-2, 6-2 से हराया। वहीँ दूसरी तरफ तीसरे दौर के मुकाबले में फेडरर ने जर्मनी के मिस्का ज्वेरेव को मात दी। फेडरर ने सेंटर कोर्ट पर खेलते हुए मिस्का को 7-6(3), 6-4, 6-4 से परजी किया। प्री-क्वार्टर फाइनल में फेडरर की भिड़ंत बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव से होगी। जिन्होंने इजरायल के डुडी सेला को शिकस्त दी थी। सेला अपना मैच पूरा नहीं कर पाए। मैच रोके जाने तक वह 1-6, 1-6 से पीछे चल रहे थे। 

Loading...

Check Also

पटना के अभिषेक सोनू, पोकर में दिखा रहे अपना जलवा

लाइव-स्‍ट्रीमिंग के दौरान मनीमेकर का प्रतिष्ठित ब्रेसलेट जीता सूर्योदय भारत समाचार सेवा, पटना : नेशनल ...