
अशाेेेक यादव, लखनऊ। देश कोरोना संकट से जूझ रहा है। इसी बीच उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में देश के रक्षामंत्री व बीजेपी से सांसद राजनाथ सिंह और पश्चिमी क्षेत्र से विधायक सुरेश श्रीवास्तव के लापता होने के पोस्टर लगाए गए हैं।
(मामला होई प्रोफाइल का होने के कारण पुलिस तुरंत हरकत में आ गई है। जिसके बाद इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। वहीं समाजवादी पार्टी के दो कार्यकर्ताओं पर लापता पोस्टर लगाने के आरोप लगे हैं।
शनिवार देर रात पारा इलाके से दोनों सपा कार्यकर्ता समीर खान उर्फ सुल्तान और जय सिंह यादव को पोस्टर लगाने पर गिरफ्तार कर लिया गया है।
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ धारा 500 और 505 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सपा कार्यकर्ताओं पर क्षेत्रीय विधायक सुरेश श्रीवास्तव और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की छवि को जनता के सामने धूमिल करने का आरोप लगा है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat