Breaking News

रीवा में भारी बारिश से हालात बिगड़े, हजारों लोग घरों में हुए कैद

मध्यप्रदेश के रीवा में भारी बारिश के चलते हालात बिगड़ गए है. शहर में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के चलते कई कॉलोनियों में घरों में पानी घुस गया है. जिला प्रशासन ने बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालकर राहत शिविर में विस्थापित किया है.
रीवा में दो दिन से हो रही बारिश का दौर बुधवार को भी जारी रहा. लगातार बारिश की वजह से शहर में जल निकासी पूरी तरह से ठप हो गई है. नेहरू नगर, विभीषण नगर और द्वारिका नगर में हालात सबसे ज्यादा खराब है. यहां सड़कें पूरी तरह से जलमग्न होने के बाद लोगों के घरों में पानी घुसने लगा है. इस वजह से हजारों लोग अपने घरों में कैद होकर रह गए है.

जिला प्रशासन और नगर निगम का अमला बाढ़ग्रस्त इलाकों से लोगों को सुरक्षित निकालने में जुटा है. शहर में 15 जगहों पर राहत शिविर लगाए गए है. जहां लोगों के ठहरने और खाने का बंदोबस्त किया गया है.

मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों में भी रीवा संभाग में भारी बारिश होगी. ऐसे में स्थानीय लोगों को जल्द राहत मिलती नहीं दिख रही है. वहीं, जिला प्रशासन ने भारी बारिश के अलर्ट के चलते तमाम ऐहतियाती कदम उठाने का दावा किया है.

Loading...

Check Also

मिशन सिल्क्यारा : सीएम धामी ने पेश की प्रशासनिक कुशलता की मिशाल, पीएम मोदी समेत पूरा देश कर रहा है सलाम

सुनील तिवारी, देहरादून : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार राजनीतिक अस्थिरता वाले राज्य उत्तराखंड की ...