
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को दावा किया कि कई राज्यों में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत काम करने वाले श्रमिकों को मजदूरी नहीं मिल रही है। उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए यह सवाल भी किया कि आखिर ये कैसे अच्छे दिन हैं? कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया, ”कई राज्यों में मनरेगा श्रमिकों को मज़दूरी का पैसा नहीं मिल रहा।
महामारी में जब सरकार को अतिरिक्त आर्थिक सहायता देनी चाहिए थी, तब मज़दूरों के हक का पैसा भी मारा जा रहा है।” राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ”झूठे जुमलों के परे एक दुनिया है जहां कई घरों में चूल्हा तक नहीं जल पा रहा- ये कैसे अच्छे दिन?”
Suryoday Bharat Suryoday Bharat