Breaking News

रामनवमी जुलूस के दौरान हुई हिंसा पर ओवैसी बोले- पुलिस की शह पर माहौल को बिगाड़ा गया

नई दिल्ली। रामनवमी के जुलूस के दौरान देश के कई राज्यों में हिंसक झडपें देखने को मिलीं। गुजरात से लेकर बंगाल, मध्य प्रदेश, झारखंड में हिंसा हुई। कहीं आगजनी हुई तो कही उपद्रवियों ने शोभयात्रा पर पत्थरबाजी की। वहीं इन घटनाओं के सामने आने के बाद अब AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि पुलिस की शह पर माहौल को बिगाड़ा गया है।

ओवैसी ने ट्वीट कर कहा, ‘कई जगहों पर मुसलमानों के खिलाफ नफरत भरे भाषण देने के लिए रामनवमी जुलूसों का इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने कहा कि, पिछले कुछ दिनों में हिंदुत्व की बात करने वाली भीड़ ने पुलिस की शह पर राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, झारखंड में माहौल खराब किया है। साथ ही उन्होंने तंज कसते हुए ये भी कह दिया बस उस बात का जिक्र नहीं करना जहां “धर्म गुरुओं” ने मुसलमानों के खिलाफ नरसंहार और बलात्कारी कॉल के मामले देखने को मिले।

Loading...

Check Also

ईवीएम पर प्रश्न : एलन मस्क ने पूर्व आईटी मंत्री राजीव चंद्रशेखर से कहा, ‘कुछ भी हैक किया जा सकता है’…

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : तकनीकी क्षेत्र के दिग्गज एलन मस्क द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन ...