
अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी विधानसभा के पहले सत्र में अब विधायक कागज-पेन लेकर नहीं बल्कि टैबलेट से सवाल पूछेंगे और मुद्दों को उठाएंगे। टैबलेट में पूरा ब्योरा दर्ज होगा। यूपी विधानसभा सचिवालय में नागालैंड की तर्ज पर ई-विधान प्रोजेक्ट शूरू किया जा रहा है।
इस प्रॉजेक्ट के तहत विधानसभा सत्र के दौरान हर विधायक की सीट पर टैबलेट लगाए जाएंगे। विधानसभा सद्स्य के क्षेत्र क्रमांक के आधार पर इस टैबलेट में सारा कंटेंट उपलब्ध होगा और सदन का एजेंडा लोड होगा।
इसका ट्रायल विधानसभा के पहले सत्र में ही किया जाएगा। इसके लिए केंद्र की योजना के तहत काम हो रहा है। नेशनल ई विधान एप्लिकेशन एक तरह का सॉफ्टवेयर है।
वन नेशन वन एप्लिकेशन के तहत देश के विभिन्न राज्यों में यह व्यवस्था लागू हो रही है। देश के सभी राज्यों की विधानसभा इससे जुड़ने के बाद संसद और राज्यों की विधानसभा डिजिटली जुड़ जायेंगे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat