Breaking News

सीएम योगी ने दिए सख्त निर्देश, कहा- गरीब की झोपड़ी और दुकान पर नहीं चलेगा बुलडोजर

अशाेक यादव, लखनऊ। बुलडोजर को लेकर सीएम योगी ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। सीएम योगी ने साफ कहा है कि बुलडोजर किसी गरीब की झोपड़ी या दुकान पर नहीं चलेगा। ये बुलडोजर सिर्फ माफियाओं और अवैध संपत्तियों पर ही चलेगा।

सीएम योगी ने कहा कि किसी गरीब की झोपड़ी, दुकान पर नहीं चलेगा बुलडोजर। सिर्फ पेशेवर माफिया, दुर्दांत, माफिया की अवैध संपत्तियों पर ही चले बुलडोजर। गरीबों, व्यापारी की सम्पत्ति पर कब्जा करने वाले पर ही हो कार्रवाई।’

लखनऊ विकास प्राधिकरण ने गोरखपुर में एक व्यापारी की हत्या के आरोपी निलंबित पुलिस निरीक्षक की अवैध इमारत रविवार को बुलडोजर से गिरा दिया था। गोरखपुर के रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र में पिछले साल सितंबर माह में एक होटल में कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की पीट-पीटकर की गई हत्या के मामले में पुलिस निरीक्षक जगत नारायण सिंह आरोपी है। इस मामले की जांच कर रही सीबीआई ने आरोप पत्र दाखिल कर दिया है।

Loading...

Check Also

देश में 19 अप्रैल से सात चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव – 2024, मतगणना 4 जून को होगी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली: भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा शनिवार (16 मार्च) को लोकसभा चुनाव – ...