
अशाेेेक यादव, लखनऊ। यूपी सरकार ने इलाहाबाद हाई कोर्ट को तीन दिन के लिए बंद रखने का फैसला किया है। कोरोना वायरस का संक्रमण उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़ रहा है। यूपी में अब तक के मरीजों के मिलने के सारे रिकाॅर्ड टूट गए। यह अब अपने तीसरे चरण में है।
लेकिन कोरोना महामारी का असर अभी नहीं कम हो रहा है। जिसे देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट सोमवार 17 अगस्त से 19 अगस्त तक हाई कोर्ट बंद रहेगा। हाई कोर्ट में शारीरिक रूप से मुकदमों का दाखिला भी नहीं होगा। केवल अतिआवश्यक मामलों की ही सुनवाई होगी।
इलाहाबाद हाई कोर्ट को 19 अगस्त तक बंद रखने का फैसला मुख्य न्यायाधीश गोविंद माथुर ने हाई कोर्ट बार एसोसिएशन और अवध बार एसोसिएशन के अनुरोध पर प्रशासनिक समिति की सर्वसम्मति से लिया है। इसकी जानकारी निबंधक शिष्टाचार आशीष कुमार श्रीवास्तव ने दी है।
कोरोना संक्रमण के कारण पिछले सप्ताह इलाहाबाद हाई कोर्ट व लखनऊ खंडपीठ को बंद किया गया था। कोर्ट में 17 अगस्त से काम होना था। लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण की भयावह स्थिति को देखते हुए कोर्ट को तीन दिन और बंद करने का निर्णय लिया गया है।
बताया गया कि कोई बहुत महत्वपूर्ण मामला आने पर प्रयागराज प्रधान पीठ में मुख्य न्यायाधीश और लखनऊ पीठ में वरिष्ठ न्यायमूर्ति ही मामलों की सुनवाई कर सकेंगे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat