ब्रेकिंग:

यूपी के सभी जिलों में आज एप्रिन्टिस मेले का आयोजन, हजारों युवा हो सकते हैं शामिल

अशाेक यादव, लखनऊ। प्रदेश के सभी जिलों में आज गुरुवार को एप्रिन्टिस मेला का आयोजन किया जा रहा है। इसमें लगभग 75 हजार युवाओं के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, अलग-अलग सेक्टर्स में एप्रिन्टिसशिप के लिए 41 हजार पद खाली हैं। यूपी के हर जिले के आईटीआई में एप्रिंटिस मेला आयोजित होगा। जिसके लिए सभी जिले में नोडल अधिकारी तय किए गए हैं। राष्ट्रीय एप्रिन्टिसशिप मेले के जरिए युवाओं को प्रशिक्षण और रोजगार के लिए आयोजन किया जा रहा है।

सीएम योगी ने सभी सेवा चयन बोर्डों को 100 दिनों का लक्ष्य तय करते हुए 10 हजार से ज्यादा प्रदेश के युवाओं को सरकारी नौकरी देने की चर्चा की।

बैठक में उन्होंने कहा था कि प्रदेश सरकार युवाओं को सरकारी नौकरी से जोड़ने और उन्हें रोजगार प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही बताया कि राज्य सरकार ने विगत पांच वर्षों में प्रदेश के युवाओं को साढ़े चार लाख सरकारी नौकरियों से जोड़ने का काम किया था। उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रिया की अवधि को कम करने के सार्थक प्रयास किए जाएं। वहीं, नियुक्ति प्रक्रिया को सरल एवं समयबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाए।

Loading...

Check Also

जाट रेजिमेन्टल सेन्टर, बरेली में हेडक्वाटर्स कोटा के तहत सेना भर्ती रैली का 08 दिसंबर से आयोजन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / बरेली : यूनिट हेडक्वार्टस कोटा (यूएचक्यू) के तहत अग्निवीर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com