
मास्को। रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा है कि यूक्रेन में रूसी अभियान एक नए चरण में प्रवेश कर रहा है। लावरोव ने मंगलवार को एक भारतीय टेलीविजन प्रसारक के साथ एक साक्षात्कार में कहा, “ऑपरेशन जारी है तथा इस ऑपरेशन का एक और चरण अब शुरू हो रहा है।”
लावरोव का यह बयान यूक्रेनी बयानों के बाद आया है जिनमें कहा गया था कि रूस ने सोमवार को देश के पूर्वी औद्योगिक केंद्र डोनबास में भारी हमले किए हैं। मास्को समर्थित अलगाववादी ज्यादातर रूसी भाषी क्षेत्र में पिछले आठ साल से यूक्रेनी सेना से लड़ रहे हैं।
उन्होंने दो स्वतंत्र गणराज्यों की घोषणा कर दी है और रूस ने उन्हें मान्यता भी दे दी है। लावरोव ने जोर दिया कि रूसी अभियान का मकसद ‘‘दोनेत्स्क और लुहांस्क गणराज्यों की पूर्ण मुक्ति है।’’
Suryoday Bharat Suryoday Bharat