Breaking News

भुवनेश्वर व धवन के सहारे टीम इंडिया ने दूसरे वनडे में कीवी टीम को 6 विकेट से हराया

नई दिल्ली। टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट गंवा कर 230 रन बनाए और टीम इंडिया को जीत के लिए 231 रनों का लक्ष्य दिया। टीम इंडिया ने दूसरे वनडे में कीवी टीम को 6 विकेट से हरा कर , सीरीज 1-1 से बराबर की। 

231 का टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 46 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 232 रन बना लिए है। दिनेश कार्तिक (64) और एमएस धोनी (18) रन बनाकर क्रीज पर नाबाद रहे हैं। रोहित शर्मा (7), विराट कोहली (29), शिखर धवन (68), हार्दिक पंड्या (30) रन बनाकर आउट होने वाले बल्लेबाज है। अगला वनडे 29 तारीख को कानपूर में खेला जायेगा।

इससे पहले कीवी टीम के बल्लेबाज, भारतीय गेंदबाजों के सामने बेबस नजर आए, न्यूजीलैंड की तरफ से हेनरी निकोलस ने 42 रन बनाए जबकि कोलिन डी ग्रैंडहोम ने 41 रनों की पारी खेली। टीम इंडिया के लिए भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके, इसके अलावा युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट लिए।

न्‍यूजीलैंड की आउट होने वाले बल्लेबाज
न्‍यूजीलैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में न्‍यूजीलैंड टीम का स्‍कोर 9 विकेट खोकर 230 रन है। मिशेल सैंटनर (22) और टिम साउथी (9) रन बनाकर क्रीज पर नाबाद रहे हैं। मार्टिन गुप्टिल (11), रॉस टेलर (21) केन विलियमसन (3) और कॉलिन मुनरो, टॉम लाथम (38), हेनरी निकोलस (32) और कॉलिन डे ग्रैंडहाम (41), एडम मिल्ने (0) रन बनाकर आउट होने वाले बल्‍लेबाज हैं।

टीमें :-
भारत (प्लेइंग इलेवन):- रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रित बुमराह, युजवेंद्र चहल।

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन):- मार्टिन गुप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लैथम (विकेटकीपर), हेनरी निकोलस, कॉलिन डे ग्रैंडहाम, मिशेल सैंटनर, एडम मिल्ने, टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट।

Loading...

Check Also

अनंत वैभव के शानदार खेल से रेलवे ऑफिसर्स ने लगाया जीत का चौका

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : यहां करनैल सिंह रेलवे स्टेडियम में खेली जा रही लीग ...