संयुक्त अरब अमीरात और खाड़ी देशों में नौकरी तलाश रहे भारतीय उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. अब भारत में पढ़ाई करने वाले युवा आसानी से खाड़ी देशों में नौकरी हासिल कर सकेंगे. दरअसल यूएई सरकार निर्धारित मानदंड पूरा करने वाली सभी भारतीय डिग्री के लिए समान दर्जा जारी करेगी. इस कदम से खाड़ी देश में नौकरी तलाश रहे लोगों को बड़ी राहत मिलने की संभावना है. अबू धाबी में भारतीय दूतावास की ओर से जारी की गई जानकारी के अनुसार, भारतीय दूत नवदीप सिंह सूरी ने यूएई के शिक्षा मंत्री हुसैन बिन इब्राहिम से पिछले हफ्ते मिलकर भारतीय नागरिकों की समस्याओं पर बातचीत की.
बाहरी या आंतरिक मार्क्स को लेकर अस्पष्टता के कारण कुछ भारतीय डिग्री को समान दर्जा से इंकार किए जाने के बाद यह बैठक हुई. साथ ही बताया गया है कि इस बातचीत के बाद संयुक्त अरब अमीरात के शिक्षा मंत्रालय ने इसे अधिसूचित कर दिया है. इसके तहत प्रमाणपत्र को लेकर सभी समान मापदंड पूरा करने वाली डिग्री को समान दर्जा देने पर कोई आपत्ति नहीं है. वहीं जिन आवेदनों को पहले खारिज कर दिया गया था, उनकी समीक्षा की जाएगी. साथ ही प्रमाणपत्र से जुड़ी शर्तें पूरी करने के बाद उन्हें समतुल्यता का पत्र जारी कर दिया जाएगा. गौरतलब है कि यूएई में भारतीय समुदाय सबसे बड़ा प्रवासी समूह है. तकरीबन 33 लाख प्रवासी भारतीय यहां रहते हैं. खाड़ी देश की कुल आबादी का यह 30 प्रतिशत है.
Suryoday Bharat Suryoday Bharat