Breaking News

बॉलीवुड में ‘द कन्फेशन’ से कमबैक करेंगे नाना पाटेकर

मुंबई। जानेमाने अभिनेता नाना पाटेकर फिल्म ‘द कन्फेशन’ से बॉलीवुड में कमबैक करने जा रहे हैं। नाना पाटेकर काफी समय से फिल्मों से दूर हैं। नाना बॉलीवुड में कमबैक करने जा रहे हैं। नाना पाटेकर सोशल थ्रिलर ‘द कन्फेशन’ में लीड रोल करते नजर आयेंगे।

तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर नाना पाटेकर के कमबैक की जानकारी दी है। उन्होंने एक मोशन पोस्टर शेयर किया है और इसमे नाना पाटेकर की आवाज सुनाई देती है। वह कहते हैं, ‘सच का चेहरा देख लिया मैंने, सच की आवाज भी सुन ली, सच जानकर भी कबूल नहीं मुझे, गर जान भी जाए वो कबूल है मुझे।’

वीडियो के आखिर में नाना पाटेकर का चेहरा नजर आता है। नाना पाटेकर की सोशल थ्रिलर ‘द कन्फेशन’ को अनंत नारायण महादेवन निर्देशित करेंगे। वहीं, इसे नरेंद्र हीरावत, प्रवीण शाह, सगुन बाघ, अजय कपूर और सुभाष काले प्रोड्यूस करेंगे।

Loading...

Check Also

“एक पुलिस वाले की भूमिका निभाना हमेशा से मेरी बकेट लिस्ट में रहा है” : शिल्‍पा शिंदे

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : सोनी सब का ‘मैडम सर’ एमपीटी (महिला पुलिस थाने) में ...