ब्रेकिंग:

बांदा: हैवानियत की शिकार महिला का निर्वस्त्र अवस्था में मिला शव

अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी में तमाम सख्ती और प्रयासों के बावजूद महिलाओं के खिलाफ अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है हाथरस, बलरामपुर, आजमगढ़ और बुलंदशहर के बाद अब बांदा में एक 27 वर्षीया हैवानियत का शिकार महिला का निर्वस्‍त्र अवस्था शव में मिला है 

महिला के शरीर पर मौजूद चोट के निशान उसके साथ हुई हैवानियत की दास्तां बयान कर रहे हैं 

यह दिल दहला कर रख देने वाली घटना बदौसा थाना क्षेत्र की है 

फ़िलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है 

पुलिस पति और ससुराल वालों पर हत्या का शक जाहिर कर रही है

मामला बदौसा थाना क्षेत्र के बंगालिपुरा गांव का है

 जहां सोमवार की सुबह एक 27 वर्षीय महिला का शव खेत में पड़ा मिला 

महिला के शरीर पर चोट के कई निशान थे 

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, महिला की आंख भी निकाल ली गई थी। 

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

 पुलिस ने आशंका जाहिर की है कि पति और ससुराल वालों ने ही हत्या को अंजाम दिया है

 फ़िलहाल महिला का पति फरार चल रहा है

एएसपी महेंद्र प्रताप ने बताया कि 26-27 वर्ष की महिला की हत्या की गई है

 सूचना के बाद तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची 

जांच के बाद पाया गया कि महिला का शव उसके घर से 500 मीटर की दूरी पर खेटून में पड़ा था 

प्रारम्भिक जांच में ग्रामीणों से पता चला कि मृतक की सास से विवाद चल रहा था 

घटना के बाद से पति भी फरार है मामले में जांच कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है

Loading...

Check Also

लौह पुरुष सरदार पटेल जयंती की तैयारी को लेकर मंत्री शर्मा ने वाराणसी सर्किट हाउस में की समीक्षा बैठक

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / वाराणसी : लौह पुरुष और प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com