कोच्चि : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ए. के. एंटनी ने केरल में पूजा के लिये संभ्रान्त इलाकों में भारी पैसे खर्च करके विभिन्न धार्मिक संस्थानों द्वारा निर्माण कार्य कराने की प्रवृत्ति पर सवाल उठाया। एंटनी ने कहा कि ऐसे स्थानों से प्रसाद और दान के रूप में प्राप्त हुए धन का इस्तेमाल गरीबों और जरूरतमंदों की सहायता के लिए किया जाना चाहिए।
पूर्व रक्षा मंत्री ने यहां एक समारोह में कहा, ‘‘केरल के मंदिर धन से भरे हुए हैं। यह धन उपयोगी कार्य के लिए खर्च नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में पूजा के लिये वातानुकूलित स्थानों की कोई ज़रूरत नहीं है।’’
Loading...