देहरादूनः उत्तराखंड के निकाय चुनाव में कांग्रेस को मिली हार के बाद कांग्रेसी नेता अपने ही मंत्रियों पर हार का ठीकरा फोड़ रहे हैं। इसी के चलते कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने हरीश रावत के खिलाफ हमलावर रुख अपना लिया है। जानकारी के अनुसार, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने हरीश रावत के दोहरे चरित्र को सार्वजनिक रूप से बयां किया है। उन्होंने कहा कि हरीश रावत को स्टार प्रचारक बनाया गया था। इसी के चलते उनका दायित्व था कि वह चुनावों में पार्टी के लिए काम करते लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वहीं प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस भवन मेरी जायदाद नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सभी लोगों को बहुत कुछ दिया है लेकिन हरीश रावत कांग्रेस भवन तक नहीं आते, जो कि उचित नहीं है। बता दें कि निकाय चुनाव के दौरान हरदा का रुख पार्टी के पक्ष में सकारात्मक नहीं था। इसी के चलते प्रीतम सिंह के इस बयान के बाद अंदरूनी राजनीतिक बयानबाजी तेज होना तय है।
निकाय चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस नेता अपने ही मंत्रियों पर फोड़ रहे ठीकरा, प्रीतम सिंह ने हरीश रावत पर बोला हमला
        Loading...
    
        
 Suryoday Bharat Suryoday Bharat
Suryoday Bharat Suryoday Bharat
				 
						
					 
						
					 
						
					