अहमदाबाद : गुजरात में बीजेपी के अंदर नाराजगी का सिलसिला बढ़ता जा रहा है. एक तो बीजेपी के पास वैसे भी विधायकों की संख्या कुछ खा नहीं है ऐसे में उसे सरकार चलाने के लिए बहुत ही फूंक-फूंक कर कदम रखना होगा. लेकिन मंत्रालयों के बंटवारे को लेकर उपजा असंतोष अब बड़ा संकट बन सकता है. अभी तक वित्त मंत्रालय न मिलने से उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल की नाराजगी की खबरें आ रही थीं. हांलाकि वो विभागों के बंटवारे को लेकर नाराज़गी की जगह सम्मान की लड़ाई बता रहे हैं. उनका कहना है कि उन्होंने अपनी बात आलाकमान तक पहुंचा दी है.
वहीं अब नितिन पटेल के अलावा बड़ोदा से विधायक योगेश पटेल भी नाराज हो गए हैं. उनका कहना है कि सात बार विधायक बनने के बाद भी उन्हें कुछ नहीं मिला. बताया जा रहा है कि गुजरात के कई पटेल नेता नितिन पटेल का साथ देते दिखाई दे रहे हैं.
उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने अभी तक अपना कार्यभार नहीं संभाला है. पिछली बार वित्त, शहरी विकास, उद्योग और राजस्व जैसे दमदार मंत्रालयों चलाने वाले नितिन पटेल को इस बार कम अहमियत वाले स्वास्थ्य, सड़क-भवन जैसे मंत्रालय मिले हैं. सूत्रों के मुताबिक जिसे वह आत्मसम्मान में ठेस का मुद्दा बताकर इस्तीफा की भी बात कर चुके हैं.
Suryoday Bharat Suryoday Bharat