ब्रेकिंग:

 दुबई! 84 मंजिला टावर में लगी आग

दुबई। दुबई स्थित दुनिया की सबसे ऊंची इमारतों में शूमार 84 मंजिला टॉर्च टॉवर में भीषण आग लग गई है। गनीमत यह है कि अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। टॉवर खाली करवा लिया गया है।


दमकल वाहन मौके पर हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि आग किस कारण लगी।
अधिकारियों ने बताया है कि आग सुबह करीब चार बजे लगी। टॉर्च टॉवर 1105 फीट ऊंचा है। यह बिल्डिंग 2011 में बनी थी और भीषण आग का यह दूसरा मामला है। इससे पहले फरवरी 2015 में भी भीषण आग लग थी।
तब आग की लपटों ने इस प्रसिद्ध इमारत को तीन तरफ से घेर लिया था। तब भी आग के कारणों का पता नहीं चला था।
सोशल मीडिया पर जारी आग के वीडियो में देखा जा रहा है कि लपटों के बीच इमारत से मलबा नीचे गिर रहा है। इससे आग बुझाने में परेशानी आ रही है।
मौके पर मौजूद एक शख्स ने बताया कि जलता मलबा गिरने से नीचे खड़ी दो कारों में भी आग लग गई।

 

Loading...

Check Also

संविधान की शपथ लेकर असंवैधानिक कार्य करना लोकतंत्र के लिए घातक – राम गोविंद चौधरी

लोकतांत्रिक व्यवस्था में सुधार की गुंजाइश या संविधान के नाम पर सिर्फ हंगामा खड़ा कर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com