Breaking News

तीन तलाक मुद्दे पर लाइव रिपोर्टिंग कर रही महिला पत्रकार से AMU के छात्रों ने की बदसलूखी

अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में तीन तलाक पर रिपोर्टिंग कर रही महिला पत्रकार से कुछ लड़कों ने बदसलूखी शुरू कर दी। मंगलवार को तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ये महिला पत्रकार एएमयू कैंपस में इस फैसले पर छात्राओं की प्रतिक्रिया ले रही थीं, तभी दो लड़के आए और लाइव रिपोर्टिंग के बीच में ही आ गये। और महिला पत्रकार से पूछने लगे कि क्या उसके पास इस रिपोर्टिंग  के लिए परमिशन है।

इस दौरान महिला पत्रकार अपने दिल्ली स्टूडियो से लाइव चैट कर रही थी।

लेकिन ये लड़के लगातार बीच में आते रहे और महिला पत्रकार से परमिशन के लिए पूछते रहे। इससे मजबूर होकर महिला पत्रकार को अपना लाइव बंद करना पड़ा। लाइव बंद करते ही ये दोनों लड़कों ने महिला पत्रकार को घेर लिया और कहा कि तुमने इस रिपोर्टिंग के लिए किससे परमिशन ली है ये बताओ। महिला पत्रकार ने बताया कि उसके पास परमिशन है फिर भी लड़के नहीं माने और उसे लाइव करने से रोकते रहे। महिला पत्रकार ने जब पुलिस बुलाने की धमकी थी तो भी ये लड़के टस से मस नहीं हुए।

Loading...

Check Also

संवेदनशील सीएम धामी के नेतृत्व में सिल्क्यारा रेस्क्यू ऑपरेशन में मिली बड़ी सफलता, सभी मजदूर सुरक्षित

टनल में फंसे मजदूरों को बचाने की मुहिम लाने लगी है रंग सुनील तिवारी, देहरादून ...