Breaking News

जेएनयू में शिक्षकों के संगठन ने कुलपति के खिलाफ विश्वविद्यालय की परंपरा के कथित उल्लंघन के लिए ‘सार्वजनिक जांच’ का आह्वान किया

नयी दिल्ली :  जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में पहली बार इसके शिक्षकों के संगठन ने कुलपति एम जगदीश कुमार के खिलाफ विश्वविद्यालय की परंपरा के कथित उल्लंघन के लिए ‘सार्वजनिक जांच’ का आह्वान किया। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय शिक्षक संगठन (जेएनयूटीए) के संविधान के तहत अपनी शक्तियों का उपयोग करते हुए शिक्षकों की इकाई ने कुलपति को अपना बचाव करने और यह बताने के लिए तीन दिन का समय दिया है कि वह सुनवाई में व्यक्तिगत रूप से पेश होंगे या प्रतिनिधि के जरिए।

जेएनयूटीए की अध्यक्ष आयशा किदवई ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘जेएनयूटीए संविधान का उपयोग करते हुए संगठन ने कई तरह के उल्लंघनों के लिए कुलपति के खिलाफ सार्वजनिक जांच प्रस्तावित की है। कुलपति को 20 सितंबर तक का समय अपने बचाव में लिखित जवाब देने के लिए दिया गया है।’ किदवई ने बताया कि सुनवाई 23-27 अक्तूबर को शाम पांच बजे आयोजित होगी। जेएनयूटीए ने कुलपति के खिलाफ कई आरोपों की एक सूची बनाई है और उन्हें एक-एक कर इन्हें स्वीकार करने या इनसे इंकार करने को कहा है।

Loading...

Check Also

भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के नाम है महा भ्रष्टाचारी का रिकार्ड : अखिलेश यादव

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी, लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा हैं कि ...