ब्रेकिंग:

घरेलू यात्री उड़ानों की संख्या रविवार को लगातार तीसरे दिन पाँच सौ से अधिक

अशाेेेक यादव, लखनऊ। घरेलू यात्री उड़ानों की संख्या रविवार को लगातार तीसरे दिन पाँच सौ से अधिक रही। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आज बताया कि दो महीने के अंतराल के बाद 25 मई को घरेलू विमान सेवा दोबारा शुरू होने के बाद सातवें दिन 31 मई को कुल 501 उड़ानें रवाना हुईं।

इन में 44,593 यात्रियों ने सफर किया। इससे पहले 30 मई को 529 उड़ानों का परिचालन किया गया था जो दुबारा विमान सेवा शुरू होने के बाद सबसे अधिक है।

उस दिन यात्रियों की कुल संख्या 45,646 रही थी। इससे पहले 29 मई को भी 513 उड़ानों में 39,969 यात्री अपने गंतव्य तक पहुँचे थे।

कोविड-19 महामारी का संक्रमण नियंत्रित करने के लिए सरकार ने 25 मार्च से देश में घरेलू उड़ानों के परिचालन पर रोक लगा दी थी। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन 22 मार्च से ही बंद है।

केंद्र सरकार ने नये दिशा-निर्देशों के साथ 25 मई से एक-तिहाई घरेलू यात्री उड़ानों के परिचालन की अनुमति दी है।

Loading...

Check Also

रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह ने लुधियाना में नए रेलवे स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लुधियाना : रेल राज्य मंत्री एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com