Breaking News

गोरखपुर हादसा – मोदी और योगी को दे देना चाहिए तुरंत इस्तीफा: लालू

सीवान : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने आज यहाँ कहा कि गोरखपुर में सरकार के लापरवाही की बजह से तीस बच्चों की असमय मौत हो गई। न्याय और विकास की बात करने वाले मोदी और योगी को इस हादसे की जिम्मेदारी लेते हुए नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए।

लालू यादव ने आज कहा कि भाजपा सिर्फ जनता को बरगलाने का काम करती है। योगी सरकार को लगभग पांच महीने होने जा रहे यहीं लेकिन एक भी काम जनता से जुड़ा हुआ नहीं किया। योगी तो गोरखपुर की नस नस से परचित हैं तो फिर इतना बड़ा हादसा कैसे हो गया। इस मामले में जाँच होनी चाहिए ताकि असली गुनहगारों को कड़ी सजा दी जा सके।

Loading...

Check Also

मोदी – शाह के गले की हड्डी बने योगी ! यूपी के संगठन और मंत्रिमंडल में कुछ बड़ा उलटफेर हो सकता है !

मनोज श्रीवास्तव / लखनऊ : 2022 से ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ...