Breaking News

टेस्ट में टी-20 का मजा

पल्लेकेले: भारत ने रविवार को तीसरे और अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन श्रीलंका को पहली पारी में सस्ते में समेटकर फॉलोआन के लिए मजबूर कर दिया और दूसरी पारी की शुरुआत में ही उसे एक झटका दे दिया। इसमें हादर्कि पांड्या के पहले टेस्ट शतक और उसके बाद चाइनामैन कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी की अहम भूमिका रही।

पल्लेकेले में रविवार को दिलरुवान परेरा का विकेट झटकने के बाद खुशी जाहिर करते कुलदीप यादव और विराट कोहली।

भारतीय टीम लंच के बाद 122.3 ओवर में 487 रन पर सिमट गयी। पांड्या ने 108 रन (96 गेंद में, 8 चौके और 7 छक्के) बनाये। उन्होंने उमेश यादव (नाबाद 3 रन) के साथ अंतिम विकेट के लिए 66 रन जोड़े। पांड्या लंच ब्रेक के बाद लक्षण संदाकन (132 रन देकर 5 विकेट) की तीसरी गेंद में डीप कवर पर कैच आउट हुए। श्रीलंका के इस चाइनामैन गेंदबाज ने छठे टेस्ट में पहली बार 4 विकेट झटके। श्रीलंकाई बल्लेबाज शुरू से ही जूझते दिखे और उसकी पूरी टीम पहली पारी में महज 37.4 ओवर में 135 रन के अंदर सिमट गयी। पूरी टीम सवा 3 घंटे भी भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर सकी। ओवर के लिहाज से अपनी धरती पर श्रीलंका की तीसरी सबसे छोटी पारी रही। तब वह भारतीय टीम से 352 रन से पिछड़ रही थी। इससे कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका फॉलोआन देने का फैसला किया। श्रीलंका ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 19 रन बनाये हैं और वह भारत से 333 रन पीछे है।
दिमुथ करुणारत्ने 12 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं, जबकि नाइटवाचमैन मलिंडा पुष्पकुमार ने खाता नहीं खोला है। उमेश यादव ने उपुल थरंगा (07) को बोल्ड कर श्रीलंका को पहला झटका दिया। गाले और कोलंबो में पहले 2 टेस्ट मैच में बड़ी जीत दर्ज करने वाले भारत के तेज और स्पिन मिश्रित आक्रमण ने श्रीलंकाई बल्लेबाजी की कमजोरी खुलकर उजाकर की।
मोहम्मद शमी (17 रन देकर 2 विकेट) और उमेश ने नयी गेंद को बहुत अच्छी तरह मूव किया और उछाल का अच्छा इस्तेमाल किया। कुलदीप ने गमाकूल परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाते हुए 13 ओवर में 40 रन देकर 4 विकेट झटके। रविचंद्रन अश्विन को भी 22 रन देकर 2 विकेट मिले।

पांड्या ने तोड़ा कपिल और पाटिल का रिकार्ड
आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपनी तूफानी शतकीय पारी के दौरान कई रिकार्ड बनाये, जिनमें टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से एक ओवर में सर्वाधिक रन बनाने का रिकार्ड भी शामिल है। पांड्या ने 116वें ओवर में मालिंदा पुष्पकुमार की पहली 2 गेंदों पर चौके और फिर अगली 3 गेंदों पर छक्के जड़े और इस तरह से इस ओवर में 26 रन बनाये जो भारत की तरफ से नया रिकार्ड है। उन्होंने संदीप पाटिल और कपिल देव के रिकार्ड को तोड़ा, जिन्होंने एक ओवर में 24 रन बनाये थे। पाटिल ने 1982 में मैनचेस्टर में इंग्ालैंड के तेज गेंदबाज बाब विलिस के एक ओवर में 6 चौके लगाये थे, जबकि कपिल ने 1990 में लॉर्ड्स में एडी हैमिंग्स की आखिरी 4 गेंदों पर 4 छक्के जड़े थे। वैसे टेस्ट मैचों में एक ओवर में सर्वाधिक रन बनाने का रिकार्ड संयुक्त रूप से वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा औरआस्ट्रेलिया के जार्ज बेली (दोंनो 28 रन) के नाम पर है।

स्कोर बोर्ड
भारत (पहली पारी) : 122.3 ओवर/आल आउट/487 रन
धवन कै चांडीमल बो पुष्पकुमारा …………119
राहुल कै करुणारत्ने बो पुष्पकुमारा………..85
पुजारा कै मैथ्यूज बो संदाकन ……………..08
विराट कै करुणारत्ने बो संदाकन……………42
रहाणे बो पुष्पकुमारा ……………………………17
अश्विन कै डिकवेला बो फर्नांडो………………31
रिद्धिमान साहा कै परेरा ………………………16
पांड्या कै परेरा बो संदाकन ………………..108
कुलदीप कै डिकवेला बो संदाकन …………..26
मोहम्मद शमी कै एंड बोल्ड संदाकन ………08
उमेश यादव अविजित ………………………….03

अतिरिक्त: …………………………………………24
विकेट : 1-188, 2-219, 3-229, 4-264, 5-296, 6-322, 7-339, 8-401, 9-421
गेंदबाजी: फर्नांडो 26-3-87-2 लाहिरू 23-1-104-0 करुणारत्ने 7-0-30-0 परेरा 8-1-36-0संदाकन 35.3-4-132-5 पुष्पकुमारा 23-2-82-

श्रीलंका (पहली पारी) : 37.4 ओवर/आल आउट/135 रन
दिमुथ करुणारत्ने कै साहा बो शमी…………04
उपुल थरंगा का साहा बो शमी………………..05
कुसाल मेंडिस रन आउट……………………….18
चांदीमल कै राहुल बो अश्विन…………………48
एंजेलो मैथ्यूज पगबाधा बो पंड्या…………….00
डिकवेला स्ट. साहा बो कुलदीप यादव………29
दिलरुवान परेरा कै पंड्या बो कुलदीप …….00
मलिंडा पुष्पकुमार बो कुलदीप यादव……….10
लक्षण संदाकन कै धवन बो अश्विन………..10
विश्व फर्नांडो बो कुलदीप यादव………………00
लाहिरु कुमार नाबाद……………………………00
अतिरिक्त: …………………………………………11
विकेट : 1-14, 2-23, 3-38, 4-38, 5-101, 6-107, 7-125, 8-125, 9-135
गेंदबाजी: मोहम्मद शमी 6.5-1-17-2 उमेश यादव 3.1-0-23-0 हादर्कि पांड्या 6-1-28-1 कुलदीप यादव 13-2-40-4 रविचंद्रन अश्विन 8.4-2-22-2

श्रीलंका दूसरी पारी (फालोआन मिला) : 13 ओवर/एक विकेट/19 रन
दिमुथ करुणारत्ने खेल रहे हैं…………………12
उपुल थरंगा बो उमेश यादव……………………07
मलिंडा पुष्पकुमार खेल रहे हैं…………………00
अतिरिक्त: …………………………………………00
विकेट : 1-15
गेंदबाजी: मोहम्मद शमी 4-2-7-0 रविचंद्रन अश्विन 6-4-5-0 उमेश यादव 2-0-3-1 कुलदीप यादव 1-0-4-0

Loading...

Check Also

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने श्रीनगर-संगलदान सेक्शन का निरीक्षण किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने हाल ही में ...