ब्रेकिंग:

दुनियाभर में कोरोना के संक्रमितों की संख्‍या 27 लाख के पार, वहीं देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23077

अशोक यादव, लखनऊ। भारत में कोरोना वायरस के मामले दिनों-दिन बढ़ते जा रहे हैं।

देश में कोरोना के मामले बढ़कर 23077 हो गए जबकि इससे मारने वालों की कुल संख्या 718 हो गई।

वहीं, अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर टूटा है।

मृतकों की संख्या 50 हजार के पास पहुंच गई है।

इसके अलावा पिछले 24 घंटों में अमेरिका में कोरोना वायरस की वजह से तीन हजार से ज्यादा की मौत हुई है।

जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में अमेरिका में कोरोना वायरस ने 3176 लोगों की जिंदगियां छीन ली हैं।

कोरोना वायरस के दुनियाभर में कहर की बात करें तो कोविड-19 के 2,718,139 केस आ चुके हैं और 190,635 लोगों की मौतें भी हो चुकी हैं। 

कोरोना से मौत के मामलों में अमेरिका के बाद इटली और स्पेन का नंबर आता है।

इटली में जहां 25,549 लोगों की मौतें हो चुकी हैं, वहीं स्पेन में 22,157 लोगों ने जान गंवा दी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी हुई है।

सारे परिदृश्य को देखकर कहा जा सकता है कि हम संक्रमण की स्थिरता की ओर बढ़ रहे हैं।

उम्मीद है कि अगले कुछ सप्ताह में हम इस वायरस संक्रमण पर काबू करने में सफलता प्राप्त कर लेंगे।

Loading...

Check Also

एमएनएस स्थापना दिवस शताब्दी समारोह का आयोजन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : 01 अक्टूबर 2025 को, सैन्य नर्सिंग सेवा (एमएनएस) ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com