छिबरामऊ , कन्नौज। अस्पताल रोड स्थित डॉक्टर बंगाली की दुकान का शटर काटकर अंदर घुसे अज्ञात चोरों ने किराने वाली दुकान में सेंध लगाकर हजारों का माल सहित नगदी ले उड़े।
घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी।
अस्पताल रोड स्थित श्रीहर्ष मार्केट में राज किराना स्टोर दुकान है।
वहीं बगल में डॉक्टर बंगाली की दुकान है। बीते गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने डॉक्टर बंगाली की दुकान का शटर काटकर अंदर घुस गए और किराना दुकान की दीवाल में सेंध लगाकर 20 हजार रुपये की नगदी व 10 हजार का सामान सहित 30 हजार का माल पार कर ले गए।
घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर छानबीन शुरू कर दी है।
वहीं डॉक्टर बंगाली ने बताया कि करीब 20 दिन पूर्व उनकी दुकान पर भी चोरों ने 3 लाख 50 हजार रुपये का सामान एवं नगदी चोरी कर घटना को अंजाम दिया था।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat