उरई/जालौन। पुलिस अधीक्षक जालौन स्वामी प्रसाद ने खुलासा करते हुए बताया कि कालपी कोतवाली पुलिस व सर्व लायंस टीम ने एक अंतर जनपदीय शातिर मोटर साइकिल चोर शिवम् यादव पुत्र मंगल सिंह निवासी मोहल्ला तरी बंदा कस्बा थाना कालपी को 315 बोर तमंचा सहित गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से 40 ग्राम नसीला पाउडर व एक पैसन प्री मोटर साइकिल यूपी पी 4804 आलम पुर तिराहे से गिरफ्तार कर खुलासा करते हुए जेल भेजा जिसने खुलासा के दौरान बताया ।
हम नशीला पदार्थ मित्रता करके खाने में खिलाकर अपरिचित व्यक्ति के साथ विहोस होने पर लूटपाट करते कालपी कोतवाली पुलिस को मिली सफलता शातिर लुटेरो को नशीले पाउडर ,तमंचा व संदिग्ध बाइक से दबोचा कालपी कोतवाल सुधाकर मिश्रा ने मुखबिर की सूचना पर आलमपुर तिराहे के पास से शातिर लुटेरे को पकड़ा । पकड़े गए शातिर लुटेरे के खिलाफ यू पी व एम पी के थानों में दर्ज है लूट ,डकैती, गैंगस्तर के मुकद्दमे दर्ज पुलिस कप्तान व अपर पुलिस अधीक्षक ने प्रेसवार्ता ने किया खुलासा। हम नशीला पदार्थ मित्रता करके खाने में खिलाकर अपरिचित व्यक्ति के साथ विहोस होने पर लूटपाट करते कालपी कोतवाली पुलिस को मिली सफलता शातिर लुटेरो को नशीले पाउडर ,तमंचा व संदिग्ध बाइक से दबोचा कालपी कोतवाल सुधाकर मिश्रा ने मुखबिर की सूचना पर आलमपुर तिराहे के पास से शातिर लुटेरे को पकड़ा ।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat